Pehle Jaisi Baat Nahi , Dino james




Song Title Pehle Jaisi Baat Nahi 🎞️ Album Royal Stag Packaged Drinking Water Boombox (2023) 🎤 Singer Dino James, Jasleen Royal ✍️ Lyrics Dino James 🎼 Music Aakash 🏷️ Music Label KaanPhod Music

Website digital personal music


Pehle Jaisi Baat Nahi lyrics 


रहते हम साथ में पर चल नहीं पा रहे बस निभा रहे जाना ऐसी मजबूरी है क्या ये तेरा मेरा दोष नहीं हम दो बेचारे हैं दीवारें पहले वाला नहीं है वो मजा अब पहले जैसी बात नहीं ओ… हम पहले जैसे साथ नहीं अब पहले जैसे खास नहीं ओ… क्यों पहले जैसी बात नहीं साथ मैं नहीं पर बढ़ते ही जा रहे हम खुशियाँ थीं पहले अब दर्द के सहारे हम वैसे का वैसा पता नहीं क्या मिसिंग है दुनिया के लिए बस रिश्ता निभा रहे हम पटरी के जैसे बस जुड़ ही नहीं पा रहे हम भारी ये रिश्ते साथ उड़ ही नहीं पा रहे हैं वो खुशबू नहीं पहले क्यों मुरझे से फ्लावर हैं हम दोनों की गलती नहीं, दोनों बेचारे हैं मुझे पसंद नहीं अब मैं वो बंधा नहीं मुझे पसंद नहीं अब मैं वो बंधा नहीं हम जैसे थे पहले क्यों वैसे नहीं अब मर रही ये फीलिंग और कंधा नहीं शायद रह-रह कर साथ में उब गए अब चाहने को दिल ढूंढे रूप नए हो सकता है लिखा था इतना ही साथ क्यों प्यार के झरने यूँ सुख गए अब पहले जैसी बात नहीं ओ… हम पहले जैसे साथ नहीं अब पहले जैसे खास नहीं ओ… क्यों पहले जैसी बात नहीं मुझे थोड़ा बता दे कैसे रिश्ते संभाले मुझे थोड़ा बता दे ना अब कोई बता दे कैसे रिश्ते संभाले अब कोई बता दे ना जाने क्यों ये हमको हुआ धुंधला लगे आसमा जाने क्यों ये हमको हुआ धुंधला लगे आसमा अब पहले जैसी बात नहीं ओ… हम पहले जैसे साथ नहीं हम पहले जैसे खास नहीं अब पहले वाली बात नहीं अब पहले जैसी बात नहीं ओ… हम पहले जैसे साथ नहीं हम पहले जैसे खास नहीं अब पहली वाली बात नहीं


Free download music 🎶


 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu
https://ankit1230.app.n8n.cloud/webhook/62216a44-112b-4955-a854-5065568e5da3/chat